您现在的位置是:भारत बांग्लादेश सीरीज > आईपीएल लाइव 2023
...जब 65 हजार दर्शक हुए बेकाबू, स्टेडियम कराना पड़ा खाली, फिर हुआ भारत-पाक मैच
भारत बांग्लादेश सीरीज2023-09-16 06:07:20【आईपीएल लाइव 2023】3人已围观
简介क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा भी खिलाड़ी हुआ, जिसके खेलने या न खेलने से मैच के टिकटों के दाम तय होते
क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा भी खिलाड़ी हुआ,जबहजारदर्शकहुएबेकाबूस्टेडियमकरानापड़ाखालीफिरहुआभारतपाकमैच जिसके खेलने या न खेलने से मैच के टिकटों के दाम तय होते थे. एक शानदार ऑलराउंडर-धुरंधर बल्लेबाज, चतुर गेंदबाज के अलावा गजब के इस फील्डर की लोकप्रियता इस कदर हावी हुई कि उन्हें 'फादर ऑफ क्रिकेट' कहा गया. जी हां! ...आधुनिक क्रिकेट इन्हीं की देन है.इसके बाद एक ऐसा भी जमाना आया, जब एक खिलाड़ी ने 24 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत पर राज किया, ढेरों कीर्तिमान रचे और चाहने वालों ने उसे 'क्रिकेट का भगवान' तक कह डाला. जिसके क्रीज पर कदम रखते ही मानो समय थम-सा जाता था, उसे आउट दिया जाना किसी को मंजूर नहीं था... आउट देने से गुस्साए असंख्य दर्शक स्टेडियम में हंगामा करने पर भी उतारू हो सकते थे.आप समझ ही गए होंगे, बात सचिन तेंदुलकर की हो रही है. एक वाकया उन दिनों का है, जब फरवरी 1999 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन टेस्ट चैम्पिनयशिप का मुकाबला जारी था. इस मैच में सचिन विवादास्पद तरीके से रन आउट हो गए. इसके बाद दर्शकों ने हंगामा कर दिया. गुस्साए लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थे, आखिरकार 65 हजार दर्शकों को निकालकर खाली स्टेडियम में मैच कराना पड़ा.कोलकाता में दर्शकों का उमड़ना हालांकि कोई नई बात नहीं थी. लेकिन यह भी सही है कि दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान भिड़ रहे हों, तो दर्शकों का जोश चरम पर होना तय था. टेस्ट मैच (16-20 फरवरी 1999) के पहले चार दिन करीब एक लाख दर्शकों से ईडन खचाखच भरा रहा. आखिरी दिन जब भारत की दूसरी पारी में सिर्फ चार विकेट बचे थे, तब भी स्टेडियम में 65,000 लोग मौजूद थे. दर्शकों की अभूतपूर्व मौजूदगी ने टेस्ट में 63 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.मैच के पहले तीन दिन बिना किसी घटना के बीते और भारत एक यादगार जीत की राह पर दिखाई दिया, क्योंकि टेस्ट मैच की पहली सुबह पाकिस्तान के 6 विकेट 26 रनों पर ढेर हो गए थे. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान ने 70 रन बनाकर पाक की ढहती पारी बचाई. मजे की बात है कि मोईन का विकेट सचिन ने लिया था. आखिरकार पाकिस्तान की टीम 185 रनों पर सिमटी. भारत की तेज गेंदबाजों की जोड़ी जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद ने गजब का प्रदर्शन किया. उस पारी में दोनों ने क्रमश: 5 और 2 विकेट निकाले.जवाब में पाकिस्तान ने भारत को पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने नहीं दी और 223 रनों पर रोक दिया. भारत लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवा रहा था. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' शोएब अख्तर 'दीवार' राहुल द्रविड़ (24) को निपटा चुके थे. स्टेडियम में इस बीच अचानक शोर उभरा...यह इस बात का परिचायक था कि क्रीज पर सचिन तेंदुलकर उतर रहे थे. लेकिन ये क्या...उन्होंने अगली ही गेंद पर सचिन को बोल्ड कर दिया. चारों तरफ सन्नाटा छा गया. सचिन तुरंत मुड़े और पवेलियन की ओर बढ़ गए.भारत के पास 38 रनों की बढ़त थी. पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में सईद अनवर के 188 रनों की बेशकीमती पारी की बदौलत 316 रन बनाए. श्रीनाथ ने इस पारी में अकेले 8 विकेट (86 रन देकर) चटकाए और पूरे टेस्ट में 132 रन खर्च कर 13 विकेट झटके. भारत को जीत के लिए 279 रनों का टारगेट हासिल हुआ मैच में दो दिन बचे थे.चौथे दिन दोपहर तक भारत ने अच्छी शुरुआत के बाद 143/2 का स्कोर कर लिया था. वीवीएस लक्ष्मण (67) के आउट होने के बाद भारी शोर के बीच चौथे नंबर पर सचिन उतरे थे. उस वक्त स्टेडियम में मैच देख रहे करीब एक लाख दर्शक यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि सचिन इस पारी में शोएब अख्तर से जरूर बदला लेंगे. लेकिन पारी के 43वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखने के लिए कोई तैयार नहीं था.43वां ओवर वसीम अकरम डाल रहे थे. सचिन के खाते में उस वक्त 7 रन ही थे. ओवर की तीसरी गेंद को सचिन ने डीप मिडविकेट की ओर खेला और रन के लिए दौड़ पड़े. दो रन पूरे करने के साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 5000 रनों का आंकड़ा छू लिया. द्रविड़ के साथ वह तीसरे रन के लिए भाग चुके थे, लेकिन सब्स्टीट्यूट नदीम खान का बाउंड्री के पास से फेंका गया थ्रो सीधे स्टंप पर आकर लगा. उधर, सचिन जो रन पूरा कर रहे थे, शोएब अख्तर से टकरा गए. अकरम और कीपर मोईन ने चिल्लाते हुए आउट की जोरदार अपील कर दी.फील्ड अंपायर स्टीव बकनर ने थर्ड अंपायर को इशारा कर दिया. विशेषज्ञ मानते हैं कि अख्तर स्टंप के पास आकर वही कर रहे थे, जो कोई भी विरोधी खिलाड़ी करता, जबकि सचिन गेंद की तरफ देख रहे थे. लंबी माथापच्ची के बाद थर्ड अंपायर केटी फ्रांसिस ने सचिन (9) को आउट दे दिया. भारत का स्कोर 145/3 था. सचिन बिना कोई प्रतिक्रिया जताए पवेलियन की ओर लौट गए. सचिन ड्रेसिंग रूम के बजाय सीधे थर्ड अंपायर के कमरे में गए. उन्होंने रीप्ले देखा. कुछ कहा नहीं, बस आश्चर्य में सिर हिलाया और चले आए. सचिन के रन आउट होने के बाद द्रविड़ ने बाकी बची तीन गेंदें खेलीं, लेकिन ओवर खत्म होने के बाद माहौल खराब हो गया. पूरे स्टेडियम में शोएब अख्तर के खिलाफ 'चीटर-चीटर' के नारे लगने लगे. अख्तर पर बोतलों के अलावा और कई चीजें फेंकी गईं. हालात ऐसे हो गए कि मैदान के स्क्रीन पर अंग्रेजी के कैपिटल लेटर्स में लिखना पड़ा - CALCUTTA LOVES CRICKET. PLEASE MAINTAIN EDENS TRADITION.आखिरकार अंपायरों ने समय से पहले ही चाय की घोषणा कर दी. पाकिस्तानी खिलाड़ी अंदर ले जाए गए. लेकिन गुस्साए दर्शकों ने अपना 'काम' जारी रखा. वे मैदान पर फल और बोतलें फेंकते रहे. आखिरकार खुद सचिन को लोगों को शांत कराने मैदान में आना पड़ा. सचिन की वजह से लोग मान गए.... 67 मिनट के बाद दोबारा खेल शुरू हो पाया. पांचवें दिन भारतीय टीम 214/6 के स्कोर से आगे खेलने उतरी, लेकिन दिन के नौवीं गेंद पर सौरव गांगुली आउट हो गए. ईडन गार्डन्स में एक बार फिर दर्शक बेकाबू होने लगे. करीब 20 मिनट बाद जब वसीम अकरम ने श्रीनाथ को विकेट के पीछे कैच कराया और भारत का स्कोर 224/8 हुआ. फिर क्या था दर्शकों ने स्टेडियम में अखबार जलाना शुरू कर दिया. इसी बीच 231के स्कोर पर का 9वां विकेट भी गिर गया. विजडन की रिपोर्ट को मानें, तो लोग ज्यादा आक्रामक हो गए थे और मैदान में पत्थर फेंकने लगे थे.... दर्शकों के गुस्से से लग रहा था कि वह भारतीय टीम को ऑल आउट होते देखना नहीं चाहते थे, दंगे जैसे हालात थे. ऐसे में मैच असंभव हो गया था. इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला. लाठीचार्ज, लात, घूंसे... जैसे भी हो पाया करीब 65 हजार दर्शकों को स्टेडियम से बाहर किया गया. करीब तीन घंटे बाद महज 200 लोगों की मौजूदगी में मैच फिर शुरू हुआ. मैच देखने वालों में अधिकारी, वीआईपी, पत्रकार और पुलिसवाले थे. हालांकि मैदान के बाहर कोई हिंसा नहीं हुई. इसकी व्याख्या यूं की गई कि लोग पाकिस्तान से गुस्सा नहीं थे, सिर्फ सचिन को इस तरह आउट दिए जाने से गुस्सा थे. आखिरकार आखिरी विकेट के रूप में वेंकटेश प्रसाद का विकेट गिरा.. भारतीय टीम 232 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान ने यह मैच 46 रनों से जीत लिया. मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने भारतीय पत्रकारों से कहा, ‘आज जो कुछ भी हुआ, उसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ आपके लोग और आपकी रिपोर्ट है. आपने कहा कि शोएब ने सचिन को रन लेने से रोकने की कोशिश की, इसलिए मुझे सचिन को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाना चाहिए था. मुझे ऐसा क्यों करना चाहिए था? अगर कोई टीम सिर्फ एक खिलाड़ी पर टिकी है, ये हमारे लिए तो बोनस है. पूरी दुनिया ने देखा कि दोनों में से किसी की गलती नहीं थी, लेकिन आपने मुझे दोषी ठहराया. क्या ये सही था...? भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, ‘मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता... क्योंकि मुझे जो कुछ भी कहना था, वो मैं 1996 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका से हारने के बाद कह चुका हूं. दर्शकों को सही बर्ताव करना चाहिए, क्योंकि हम हर बार नहीं जीत सकते. हम भी इंसान हैं और किसी भी दिन फेल हो सकते हैं. इस घटना से हमें दुनिया में शर्मिंदा होना पड़ा. मुझे नहीं पता, उन्होंने ऐसा क्यों किया.’
很赞哦!(9)
上一篇: वो कौन थी
相关文章
- सोनिया : मेरी कामवाली
- पूर्व सेलेक्टर बोले- हार्दिक पंड्या टीम इंडिया में खेलने के हकदार नहीं
- मध्य प्रदेशः चलती ट्रेन में लूटपाट, महिला जज भी बनी शिकार
- यूरोपीय संघ के नेताओं से मिले पीएम मोदी, आतंकवाद पर की चर्चा
- मोबाइल सर्विस सेंटर पर
- Hyundai Creta की सेफ्टी रेटिंग को लेकर बड़ा अपडेट, i20 अब इतनी सुरक्षित
- भगवान गणेश की वो तीन बातें जो हर बच्चे को जरूर सीखनी चाहिए, बनाएंगी सफल
- Pohela Boishakh 2022 : হালখাতা থেকে বাংলা ক্যালেন্ডার, জেনে নিন পয়লা বৈশাখের বিশেষ রীতি-রেওয়াজের গুরুত্ব
- हम पाँच : बहनों की अदला बदली-1
- लखीमपुर खीरी: छेड़छाड़, पिटाई के बाद लड़की की मौत, पुलिस ने JCB से गड्ढा खुदवाकर दफना दिया शव
热门文章
站长推荐
चरित्र बदलाव-6
सिख दंगा: सज्जन कुमार को SC से राहत नहीं, मेडिकल बोर्ड का गठन
Cristiano Ronaldo Junior: पिता के नक्शे कदम पर चले क्रिस्टियानो जूनियर, गोल करने के बाद किया 'siuuu' सेलिब्रेशन
20 दिसंबर को आजाद हो जाएगा जुवेनाइल, निर्भया की मां बोलीं- कानून में हो बदलाव
शराबी की जवान बीवी की प्यास
Team India: আমেরিকায় মুখোমুখি ভারত-ওয়েস্ট ইন্ডিজ, কবে ম্যাচ?
सीरियल 'रजिया सुल्तान' के सेट पर मोहित अबरोल का हुआ एक्सीडेंट
फरीदाबाद: लड़कियों की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, 2 साल में 4 का कत्ल किया
友情链接
- ISL: एटीके मोहन बगान ने चेन्नईयन एफसी के खिलाफ पूर्ण अंक हासिल किए
- WWE SmackDown में हुए धमाकेदार डेब्यू और दिग्गज द्वारा इतिहास रचने के बाद ट्विटर पर मचा बवाल, आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब
- WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर अहम अपडेट सामने आया, फैंस को करना पड़ सकता है लंबा इंतजार
- WTC फाइनल से पहले केन विलियमसन ने विराट कोहली को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
- स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खरीदी दुनिया की सबसे महंगी कार
- WTC Final: 'अगर टीम इंडिया टेस्ट जीती, तो इसकी प्रमुख वजह उसके ओपनर्स होंगे'
- केरला ब्लास्टर्स ने पुणे सिटी को 1-1 से ड्रॉ पर रोका
- ऑस्ट्रेलियन ओपन 2017: सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना ने की जीत के साथ शुरुआत
- 'विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शतक का सूखा समाप्त करेंगे'
- WWE में ऐज और ब्रे वायट की वापसी का हुआ ऐलान, पढ़ें कब नजर आएंगे दोनों दिग्गज?
- OVR vs SKI Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के ECS T10 Malta मैच के लिए - 18 जून, 2021
- शेफाली वर्मा ने डेब्यू टेस्ट मैच में सिर्फ 4 रन से शतक से चूकने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया
- वर्ल्ड कप 2018, नौवां दिन: आज होने वाले सभी मुकाबलों का प्रीव्यू
- चेल्सी ने भारतीय फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी
- मियामी ओपन: नाओमी ओसाका ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, जीता लगातार 23वां मैच
- लिवरपुल के स्टार सादियो माने कोविड-19 पॉजिटिव निकले
- ग्रैंड स्लैम बादशाह रोजर फ़ेडरर जिनका नाम ही काफ़ी है
- HKI vs NTT Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के HK All Star Other T20 मैच के लिए - 19 जून, 2021
- शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने किया ट्वीट, कही बड़ी बात
- ISL: एटीके मोहन बगान का लाजवाब प्रदर्शन, बेंगलुरू एफसी को 2-0 से रौंदा
- WWE दिग्गज जॉन सीना ने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान
- लियोनेल मेसी की गैरमौजूदगी में डे जोंग ने बार्सिलोना को एल्चे पर दिलाई जीत
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल का मैच देखते समय नहीं पहना मास्क, लगी जोरदार फटकार
- WTC Final में विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज का बड़ा बयान
- 3 कारणों से भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा
- Wimbledon 2016 : एंडी मरे दूसरी बार बने चैम्पियन
- फ्रेंच ओपन : सानिया-मार्टिना की जोड़ी दूसरे दौर में
- नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के जबरदस्त सेमीफाइनल मैच में राफेल नडाल को हराया
- ब्रैड हॉग ने WTC फाइनल की परिस्थितियों को लेकर दिया बयान
- US Open 2016 राउंड अप: सेरेना विलियम्स और एंडी मरे ने अगले दौर में प्रवेश किया