您的当前位置:首页 >आईपीएल का शेड्यूल >HDFC Bank Share Price: विलय के ऐलान से झूम उठा बाजार, HDFC के सभी स्टॉक्स में तूफानी तेजी 正文

HDFC Bank Share Price: विलय के ऐलान से झूम उठा बाजार, HDFC के सभी स्टॉक्स में तूफानी तेजी

时间:2023-09-16 08:36:44 来源:网络整理编辑:आईपीएल का शेड्यूल

核心提示

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC Limited का प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank में मर्जर होगा. HDFC और HDFC Ba

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC Limited का प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank में मर्जर होगा. HDFC और HDFC Bank के बोर्ड्स की बैठक में इस बात को मंजूरी दे दी गई. विलय की इस स्कीम को अभी आरबीआई (RBI),विलयकेऐलानसेझूमउठाबाजारHDFCकेसभीस्टॉक्समेंतूफानीतेजी सेबी (SEBI) और सीसीआई (CCI) सहित अन्य रेगुलेटरी अथॉरिटी की मंजूरी मिलनी बाकी है.इस रिपोर्ट के सामने आने के साथ HDFC Group के सभी स्टॉक रॉकेट हो गए.देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank का स्टॉक दिन के कारोबार के दौरान NSE पर14.34 फीसदी के उछाल के साथ 1,722.10 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली. हालांकि, इसके बावजूद दोपहर 12:04 बजे इस स्टॉक में 8.44 फीसदी की तेजी के साथ 1,633.10 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था.प्रमुख Housing Finance कंपनी का स्टॉक शुरुआती कारोबार में 19.63 फीसदी के उछाल के साथ 2,933.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. दोपहर 12:08 बजे कंपनी के स्टॉक में 9.22 फीसदी की तेजी के साथ 2,666.20 रुपये के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) का स्टॉक अपने पिछले सत्र के क्लोजिंग लेवल से 8.57 फीसदी चढ़कर 597.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली और दोपहर 12:12 बजे इस पर 3.92 फीसदी की तेजी के साथ 571.90 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था.विलय की खबर सामने आने के बाद HDFC Asset Management Company Ltd के स्टॉक का भाव दिन के कारोबार के दौरान 8.92 फीसदी चढ़कर 2,480 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई. दोपहर 12:45 बजे इस स्टॉक में 3.04 फीसदी की तेजी के साथ 2,345.60 रुपये के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.HDFC Ltd और HDFC Bank के प्रस्तावित मर्जर की रिपोर्ट सामने आने के बाद सोमवार को पहले घंटे में स्टॉक मार्केट के चढ़ने से निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल देखने को मिला था. इसकी वजह ये है पहले एक घंटे के दौरान शेयर बाजार में तेजी से BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा चढ़ गया था.